Gujarat Power Crisis: अहमदाबाद के लिए यह लगातार तीसरा दिन है जब शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. वेस्टर्न रीजन लोड डिस्पैच सेंटर (डब्ल्यूआरएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार तपती गर्मी ने लोगों को एयर कंडीशनर और कूलर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है जिससे बिजली की मांग शुक्रवार को 21,632 मेगावाट के उच्च स्तर पर पहुंच गई.


26 अप्रैल को दर्ज की गई 20,535 मेगावाट बिजली की मांग


गुजरात ने बिजली की मांग को लेकर अब इस नए शिखर को छू लिया, 26 अप्रैल को शाम 4 बजे के आसपास 20,535 मेगावाट बिजली की मांग थी. पिछले साल 29 अप्रैल को गुजरात में बिजली की चरम मांग 16,168 मेगावाट थी और जिसके बाद शुक्रवार को इसमें 33% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई.  गुजरात में अप्रैल के सबसे गर्म महीनों में से एक के दौरान, एयर-कंडीशनर की मांग भी काफी बढ़ गई है. साथ ही एयर कंडीशनर खरीदने और लगवाने का वेटिंग पीरियड एक हफ्ते तक चला गया है. 


GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन


आने वाले दिनों में मौसम की ये रहेगी स्थिति


आपको बता दें कि आने वाले दिनों में राज्य को और अधिक तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले हफ्ते तक राज्य में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने वाला हैं. साथ ही मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक शहर के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली और कच्छ जिलों में लू जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. इस साल गर्मी सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है.


Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गुजरात का दौरा करेंगे, ये रहेगा शेड्यूल