Pramukh Swami Maharaj Shatabdi Mahotsav: प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में देश भर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया है. ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि यहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी मौजूद हैं. इसके अलावा आज गुजरात (Gujarat) के कई नामी कारोबारियों के भी शिरकत करने वाले हैं. इसमें निरमा (Nirma) के गौतम अडानी (Gautam Adani) और करण पटेल (Karan Patel) भी शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कल किया है उद्घाटन
अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक चलेगा. पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाइए आपको प्रमुख स्वामी महाराज जी की दृष्टि का परिणाम दिखाई देगा. उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमारे मंदिर आधुनिक हैं और वे हमारी परंपराओं को उजागर करते हैं. उनके जैसे महान लोगों और रामकृष्ण मिशन ने संत परंपरा को फिर से परिभाषित किया."
महोत्सव में शामिल होंगे लाखों लोग
बता दें, प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से स्वामी नारायण संप्रदाय से जुड़े 50 लाख लोग आने वाले हैं. इस महोत्सव को लेकर अब तक तकरीबन 90 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. यहां पर लगभग 280 फीट का संत द्वार भी बनाया गया है. इस महोत्सव में 21 देशों के वीआईपी भी सामिल होने वाले हैं. प्रमुख स्वामी नारायण स्वरुपदासजी का जन्म 1921 में हुआ था. स्वामी नारायण का जन्म शताब्दी समारोह 15 दिसंबर 2022 से लेकर 15 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: