Presidential Election: गुजरात में राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म, सभी विधायकों ने डाले वोट, 21 जुलाई को आएंगे नतीजे
Gujarat Politics News: गुजरात में समय से पहले ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. सभी 178 विधायकों और एक राज्यसभा सदस्य श्री परिमलभाई नथवानी ने विधानसभा परिसर में अपना वोट डाला.
15th Presidential Election: गुजरात विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शाम पांच बजे की बजाय शाम चार बजे तक संपन्न हो गया. गुजरात में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी. वरिष्ठ मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात के सभी 178 विधायकों और एक राज्यसभा सदस्य श्री परिमलभाई नथवानी ने विधानसभा परिसर में अपना वोट डाला. मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी के अनुसार, मतदान शाम चार बजे समाप्त हुआ. इस मतदान में सभी पात्र 178 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
सभी 179 मतदाताओं ने किया मतदान
मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से 100 फीसदी मतदान करने की अपील की थी और गुजरात में ऐसा ही हुआ है. कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने कहा कि परिमलभाई नथवानी समेत सभी 179 नेताओं ने आज गुजरात में राष्ट्रपति चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने आज अप्रत्यक्ष रूप से भारत के राष्ट्रपति पद के लिए अपना वोट दिया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसकी मतगणना 21 जुलाई को होगी.
गुजरात में किसने की क्रॉस वोटिंग?
एनसीपी विधायक कंधल जडेजा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया है. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जडेजा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी महिला नेता को वोट दिया है.
ये भी पढ़ें: