Gujarat Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को गुजरात के 17 जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि, "बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, सौराष्ट्र के जिलों में पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ और कच्छ में भारी बारिश की संभावना है." 


16 सितंबर को यहां हो सकती है भारी बारिश
इसके अलावा, बिजली के साथ हल्की गरज और 40 किमी प्रति घंटे से कम सतही हवा के साथ बारिश होने की उम्मीद है. शुक्रवार, 16 सितंबर को, दक्षिण गुजरात के जिलों वलसाड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, साथ ही अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, सूरत, डांग, नवसारी में भी भारी बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र के जिलों में जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में गरज के साथ-साथ सतही हवा (40 किमी प्रति घंटे से कम) के चलने की आशंका है. 17 सितंबर को नवसारी और वलसाड समेत दक्षिण गुजरात क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.


Ahmedabad News: अहमदाबाद में एएमसी की बड़ी कार्रवाई, ढहा दी गई गिरफ्तार महिला मादक पदार्थ तस्कर की ‘‘अवैध’’ इमारत


गुजरात में लगातार हो रही बारिश
गुजरात में मंगलवार को सौराष्ट्र जिलों, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और जामनगर, भरूच, सूरत और वलसाड सहित दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा हुई है. वलसाड के उमरगाम में 58 मिमी बारिश हुई, इसके बाद गंडवी, नवसारी में 57 मिमी बारिश हुई, वापी और वलसाड में 45 मिमी बारिश हुई. कुल मिलाकर, 65 तालुकों में रात 8 बजे तक 1 मिमी से अधिक बारिश हुई. मध्य गुजरात के अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा और वडोदरा जिलों में भी बारिश हुई है. एक आंकड़ों के मुताबिक इस साल जो भी बारिश हुई है वो पिछले पांच साल में हुई बारिश का सेकंड हाईएस्ट है.


ये भी पढ़ें:


Mehsana News: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को ACB ने किया गिरफ्तार, उनपर लगे हैं ये गंभीर आरोप