Gujarat Rain: गुजरात के कई इलाकों में बारिश, गिरे ओले, राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर कुल्लु-मनाली जैसे हालात
Gujarat Snow Fall: गुजरात के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर ओले गिरने से कुल्लू-मनाली जैसे हालात बन गए हैं. यहां बर्फ की चादर बिछ गई है.
Gujarat Viral Images: पूरे गुजरात में सर्दी के मौसम में मानसून के मौसम जैसा अहसास हो रहा है. हर जगह बारिश हो रही है. रविवार को सुबह से ही राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है, जिससे लोग चिंतित हो गए हैं. आज सुबह-सुबह राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर एक शानदार नजारा देखने को मिला, जहां कुल्लू-शिमला और मनाली जैसी सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है.
यहां गिरे ओले?
राजकोट में आज सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश से लोगों को कुल्लू-मनाली और शिमला जैसा अहसास हुआ, साथ ही ओले भी गिरे. आज राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मलियासन गांव के पास एक शानदार नजारा देखने को मिला, यहां मलियासन में बर्फ की चादर बिछी दिखी. ये तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं. लोगों ने हाईवे के किनारे गाड़ियां खड़ी कर बर्फ में खड़े होकर मस्ती की और इस नजारे के साथ लोगों ने अपने परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. यहां फोटो खिंचवाने के लिए वाहनों की लंबी कतारें भी लग गईं. बता दें कि मौसम विभाग और मौसम विशेषज्ञों ने गुजरात में तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की थी, इस पूर्वानुमान से राज्य के किसान भी चिंतित हो गए हैं.
शीत ऋतु में राज्य में मानसून जैसे हालात
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अमरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई है. धारी और जाफराबाद के ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह बेमौसम बारिश हुई है. धारी के सरसिया और जाफराबाद के नागेश्री समेत आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश हो रही है. अमरेली गांव में सुबह से ही गरज के साथ बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. धारी और आसपास के सरसिया, फाचरिया, गोविंदपुर, खीचा आदि क्षेत्रों में सुबह 5 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, जिससे तुवर, चना, धनिया और अरंडी की फसलों को नुकसान होने की आशंका है. सावरकुंडला के धजड़ी, लुवारा, अमृतवेल, ओलिया, खड़कला, नाना भमोदरा और आसपास के गांवों में भी बेमौसम बारिश हुई है. जूनासावर गांव में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई.