Narmada Dam: बारिश के कारण नर्मदा बांध का बढ़ा जलस्तर, आज दोपहर में खोले जाएंगे गेट, कई गांव में अलर्ट
Narmada: गुजरात में बारिश के कारण कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी को लेकर आज दोपहर में नर्मदा बांध का गेट खोला जाएगा. नर्मदा बांध में भी पानी का स्तर काफी बढ़ गया है.
Narmada Dam Water Level: नर्मदा बांध का जलस्तर 133.6 मीटर से बढ़कर 138.68 मीटर के पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) से सिर्फ पांच मीटर कम है. सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) शुक्रवार को बांध के पांच रेडियल गेट दोपहर में खोलेगा. पहली बार इस मानसून में नदी में पानी छोड़ा जाएगा और जलाशय को संतुलित किया जाएगा. मुख्य अभियंता, एसएसएनएनएल, आरजी कानूनगो ने कहा, "शुरुआत में हम डाउनस्ट्रीम में 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए दोपहर में पांच रेडियल गेट खोलेंगे. रिवरबेड पावरहाउस (आरबीपीएच) से लगभग 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है.
रिलीज के प्रतिशत की हो रही जांच
उन्होंने कहा, हम रिलीज के प्रतिशत की गणना कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोपहर के समय फाटकों को किस ऊंचाई पर खोला जाना चाहिए. मप्र में मॉनसून गतिविधि और बांधों से पानी छोड़ने पर विचार किया जा रहा है. रिलीज को अंततः बढ़ाया जाएगा, लेकिन शुक्रवार को इसके 10,000 क्यूसेक पर स्थिर रहने की संभावना है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बांध में 1,57,427 क्यूसेक पानी का प्रवाह है और 9,460 एमसीएम की डिजाइन क्षमता के मुकाबले 7,861 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) का वर्तमान सकल भंडारण है.
कितना भरा है सरदार सरोवर बांध?
कैनाल हेड पावर हाउस भी चालू है और 4,876 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है. एसएसएनएनएल गोडबोले गेट और मुख्य नहर से कुल 5,100 क्यूसेक पानी भी छोड़ रहा है. सरदार सरोवर बांध फिलहाल 83 फीसदी भरा हुआ है. नर्मदा नदी में उफान की आशंका को देखते हुए वडोदरा के कर्जन तालुका और भरूच जिले के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
Surat News: सूरत में उकाई बांध का पानी छोड़ने के बाद तापी नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों को किया गया अलर्ट