Gujarat Rain: गुजरात में आज भी भारी बारिश के आसार, बाढ़ जैसे हालात का सीएम ने लिया जायजा, अहमदाबाद में स्कूल बंद
Gujarat Rain: छोटा उदयपुर के बोडेली तालुका में रविवार को शाम छह बजे तक सिर्फ 12 घंटे में 433 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण उच और हेरान नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया.
Gujarat Rain: गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ काफी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि छोटा उदयपुर, पंचमहल (दोनों मध्य गुजरात में) और डांग जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
छोटा उदयपुर के बोडेली तालुका में रविवार को शाम छह बजे तक सिर्फ 12 घंटे में 433 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण उच और हेरान नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. उप मामलातदार सतीश मल ने बताया, "हमने अब तक बोडेली शहर के निचले इलाकों और छोटा उदयपुर जिले के नसवारी तालुका के अकोना गांव से 65 लोगों को बचाया है. इसके अलावा 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है."
वलसाड के कुछ इलाकों में आई बाढ़
अधिकारियों ने बताया कि ओरसांग नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वलसाड के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इसलिए नवसारी जिले के अधिकारी भी अलर्ट पर हैं. शनिवार रात और रविवार की सुबह वलसाड और नवसारी जिलों में बहुत भारी बारिश हुई. उन्होंने बताया कि छोटा उदयपुर और नर्मदा जिलों में भी भारी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है.
कावेरी और अंबिका नदियां बह रही हैं खतरे के निशान से ऊपर
जिलाधिकारी अमित प्रकाश यादव ने बताया, "नवसारी जिले में कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हम निचले इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि वलसाड और नवसारी जिलों के निचले इलाकों से 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, लेकिन वलसाड में वर्षा में कमी आने के बाद 400 लोग लौट गए हैं. शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई बांधों में पानी भर गया और नदियां उफान पर हैं. कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, जिससे संबंधित प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है."
25 फीट के पार हो गया था पूर्णा नदी का जलस्तर
नवसारी में पूर्णा नदी के जलस्तर में कमी आई है. नदी का जलस्तर 19 फीट पहुंचने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. ऐसे में निचले इलाकों में भी पानी घटने लगा है. कल रात 1100 लोगों को निकाला गया. इससे पहले पूर्णा नदी का जलस्तर कल 25 फीट के पार हो गया था. दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के बाद 1500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें- Dang News: आदिवासी युवकों की पिटाई को लेकर कांग्रेस ने की पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग, जानें- पूरा मामला
बारिश हाइलाइट्स...
- कल बोडेली (वडोदरा-बोडेली) में 21 इंच बारिश हुई.
- कई गांवों का संपर्क टूट गया.
- पावी जेतपुर में 13 इंच और क्वांटे में 12 इंच बारिश हुई
- वडोदरा जिले में 10 इंच बारिश हुई.
- जांबुघोड़े में 16 इंच बारिश.
- 2000 लोगों का पलायन
- छोटा उदयपुर के 66 गांवों में हुआ ब्लैकआउट.
- मेघमहेरो से बोडेली तालुका की ऊंची नदी में बाढ़.
- बोडेली का नेशनल हाईवे बंद.
- हजारों वाहन फंसे.
- नसवाड़ी स्थित अश्विनी नदी पुल का एप्रोच रोड टूटा.
- छोटा उदयपुर के तीन तालुकों में 3000 लोगों का प्रवास.
- दभोई बोडेली रोड पर कई पेड़ गिरे, जिससे यातायात बाधित हो गया.
- रेलवे ट्रैक की धुलाई के कारण प्रतापनगर से छोटा उदयपुर जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.
सीएम ने की हालात की उच्च स्तरीय समीक्षा
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश की स्थिति का गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में जायजा लिया. उन्होंने छोटा उदयपुर कलेक्टर कंट्रोल रूम में संचालन केंद्र की हॉटलाइन पर बात कर हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सीएम ने दक्षिण और मध्य गुजरात के 6 जिलों, छोटा उदयपुर, डांग, नर्मदा, वलसाड, नवसारी और पंचमहल में भारी बारिश के कारण राज्य में पैदा हुए हालात की उच्च स्तरीय समीक्षा की.
अहमदाबाद में स्कूल रहेंगे बंद
गुजरात में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने जिलाधिकारियों से आग्रह किया कि यदि आवश्यक हो तो और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए. राज्य में रविवार को राज्य के हाईवे, पंचायत हाईवे और दूसरे सड़कों सहित कुल 388 सड़कें बंद रहें. सीएम ने स्टेट हाईवे पर बंद सड़कों सहित सड़कों पर लगे बैरिकेड्स को हटाने, उनकी मरम्मत करने और उन्हें फिर से चालू करने के भी निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ अहमदाबाद में प्रशासन ने आज स्कूल बंद कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Gujarat में YouTube पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, आतंकवादी हमले की फर्जी खबर कर रहे थे वायरल