Navsari News: गुजरात (Gujarat) हालिया दिनों में राजनीतिक कारणों से लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है, लेकिन इस बार यह चर्चा राजनीतिक कारणों से हटकर है. जहां बुधवार रात नवसारी के सुपा गांव में एक भजन गायन के कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश चर्चा का विषय बनी हुई है. इस भजन गायन कार्यक्रम में 25 या 50 हजार नहीं बल्कि दर्शकों ने 50 लाख रुपये उड़ाये हैं.
 
दरससल गुजरात के नवसारी के सूपा गांव में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के नए अस्पताल के उदघाटन पर भजन का कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के जरिये कार्यक्रम में मशहूर गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया को भजन गाने के लिए आमंत्रित किया गया था. दोनों मशहूर कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी आवाज और भजन गायकी से लोगों को भाव विभोर कर दिया.




 


बच्चों और महिलाओं से लेकर, युवा और बुजुर्गों ने की भजन गायक पर नोटों की बारिश
कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान 10, 20, 50,100 और 500 रूपये के नोटों की बारिश कर दी, नोटों की बारिश करने वालों में बच्चों और महिलाओं से लेकर, युवा और बुजुर्ग तक शामिल थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने 50 लाख से अधिक रुपयों की गायकों पर बारिश की. इससे पहले भी दोनों मशहूर गुजराती कलाकारों के भजन कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की बारिश हो चुकी है.




 


आंखों के इलाज के लिए दान इकट्ठा करने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने कराया था कार्यक्रम
इस कार्यक्रम को स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट के जरिये नए बने अस्पताल में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के इलाज के लिए, दान इकट्ठा करने की के लिए करवाया गया था. इस दौरान 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि इकट्ठी की गई. इससे पहले साल 2015 में भी एक धार्मिक कार्यक्रम में बीजेपी के एक नेता ने कीर्तिदान गढ़वी पर नोटों की बारिश की थी. 


यह भी पढ़ें:


Gujarat Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए गुजरात में कैसी है तैयारी? मॉक ड्रिल में सामने आई तस्वीर