Heavy Rainfall In Gujarat: गुजरात के कई हिस्सों में रविवार (30 जून) को मूसलाधार बारिश हुई है. अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ दूसरे शहरों में जलभराव की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. सूरत जिले के पलसाना तालुका में सिर्फ दस घंटे में 153 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद शहरों में निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ.


पानी भरने से कुछ सड़कें और अंडरपास पहुंच से बाहर हो गए. कई जगहों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई. अहमदाबाद के शेला इलाके में भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बाद सड़क ढह रही है. अचानक सड़क धंसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. 






गुजरात में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. गुजरात में रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच केवल दस घंटों में 43 तालुका में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि पलसाना तालुका में 153 मिमी बारिश हुई. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) ने बताया कि सूरत जिले के चार तालुका अर्थात् बारडोली, सूरत शहर, कामरेज और महुवा में दस घंटों में क्रमशः 135 मिमी, 123 मिमी, 120 मिमी और 119 मिमी बारिश दर्ज की गई.


अहमदाबाद शहर में 62 मिमी बारिश


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वलसाड जिले के वापी में 117 मिमी, सूरत के ओलपाड में 116 मिमी, वलसाड तालुका में 102 मिमी, वलसाड के कपराडा में 90 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 88 मिमी, भरूच तालुका में 86 मिमी, वलसाड के धरमपुर में 73 मिमी और मोरबी तालुका में 72 मिमी बारिश हुई. सुबह और शाम 4 बजे तक, अहमदाबाद शहर में 62 मिमी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया.


मौसम विभाग ने 3 और 4 जुलाई को दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों और उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में काफी बारिश होने की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad: कार से छूटा बुजुर्ग ड्राइवर का नियंत्रण, स्कूटी-बाइक सवार को कुचलते ऑटो से भिड़ी, एक की मौत