Gujrat Crime News: गुजरात (Gujrat) से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. पीड़िता के परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस के मामला दर्ज किए जाने के बाद यह  मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद इस घटना की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस ने क्या बताया


रविवार रात को पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस मामले के बारे में बताते हुए सब-इंस्पेक्टर वी.आई. थानगढ़ पुलिस के खड़िया ने कहा कि पीड़ित परिवार ने शिकायत की कि उनकी डेढ़ साल की बच्ची का शव कब्र से बाहर निकाला गया है. इतना ही नहीं परिवार को ये भी शक है कि किसी ने उनकी बच्ची के शव के साथ कोई गलत हरकत की है.


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट भेजा


वहीं थानगढ़ अस्पताल में शुरुआती जांच में भी ये पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शव को फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट भेज दिया है. दूसरी ओर पीड़ित परिवार का कहना है कि जन्म के बाद से ही उनकी बच्ची को दिल की बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान 25 फरवरी को उसकी मौत हो गई.


 दर्ज मामला


इसके बाद उन्होंने परंपरा के अनुसार बच्ची को कब्रिस्तान में दफना दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में शव के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर इस मामले में आईपीसी की धारा 377 के तहत दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Gujarat Minor Rape Case: 7 साल की मासूम के रेप और हत्या मामले में आरोपी हुआ दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा