Reliance Jio Service in Gujarat: रिलायंस जियो (Reliance Jio) गुजरात (Gujarat) में फिक्स्ड लाइन सेवा (Fixed Line Service) प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने गुजरात (Gujarat) में अपना कारोबार शुरू करने के तीन साल से भी कम समय में चार लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति (Releases) में कहा कि पांच सितंबर, 2019 को जियो फाइबर (Jio Fiber) ने अपना वाणिज्यिक संचालन शुरू किया था. तब से जियो गुजरात (Gujarat) के 40 से अधिक शहरों, कस्बों और गांवों तक पहुंच गई है और चार लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ चुकी है.


भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की रिपोर्ट


भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India, TRAI) की अप्रैल, 2022 रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात (Gujarat) में जियो के ‘फाइबर-टू-द-होम’ (Fiber To The Home) उपयोगकर्ताओं की संख्या पहली बार चार लाख का आंकड़ा पार कर गई. इसी के साथ कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के 3.80 लाख उपयोगकर्ता के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए लैंडलाइन सेवा प्रदान करने वाली राज्य की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.


Gujarat News: स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद BJMC के जूनियर डॉक्टरों ने खत्म किया हड़ताल, जारी किया ये बयान


जियो ने 2022 में कितने ग्राहक जोड़े?


जियो ने अप्रैल, 2022 के दौरान 20,832 नए जियो फाइबर (Jio Fiber) ग्राहक जोड़े. इससे राज्य में कंपनी के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या 4.03 लाख पहुंच गई.


ये भी पढ़ें-


Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, गृह मंत्री ने किया निरीक्षण