Gujarat Corona Case: शहर में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 203 नए पॉजिटिव मामले (Active Case) दर्ज किये गए हैं. ये आंकड़ें शनिवार को 229 की तुलना में 11.4 फीसदी कम हैं. गुजरात (Gujarat) में शनिवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 580 नए मामले दर्ज किये गए थे. रविवार को सामने आए कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की संख्या 456 है. इन मामलों में 21.4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई गई.


कहां से कितने मामले आए सामने?


अन्य मामलों में सूरत (Surat) शहर के 86, वडोदरा शहर के 38, भावनगर शहर, कच्छ, मेहसाणा, नवसारी के 13-13, वलसाड के 12, सूरत (Surat) के 11 और गांधीनगर शहर के 10 मामले शामिल हैं. 156 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक्टिव केस (Active case) 1,536 पहुंच गए हैं, जबकि गुजरात (Gujarat) में एक्टिव केस (Active case) की संख्या 3,548 है.


Ahmedabad Visit of Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली को लेकर गुजरात सरकार को घेरा, दिया ये बड़ा बयान


गुजरात (Gujarat) में वैक्सीनेशन के आंकड़ें


33 जिलों में से चार जिलों में एक्टिव केस (Active case) की संख्या जीरो है, जबकि सात में 100 से अधिक एक्टिव केस (Active case) हैं. आपको बता दें कि, गुजरात (Gujarat) में पिछले 24 घंटे में 937 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और 4,423 लोगों कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. कुल मिलाकर, 5.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 5.34 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Godhra Case: गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में 20 साल बाद रफीक भटुक दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा