(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Results 2022: गुजरात में BJP के इन सात विधायकों का भाग्य ने नहीं दिया साथ, चखना पड़ा हार का स्वाद
Gujarat Election Results 2022: गौर करने वाली है कि सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए बीजेपी ने इन चुनावों में अपने लगभग 40 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था. बीजेपी ने कुल 156 सीटें जीतीं.
Election Results 2022: गुजरात में बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. इतनी बड़ी जीत गुजरात के इतिहास में किसी भी पार्टी को हासिल नहीं हुई, लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी जीत के बाद भी एक राज्य मंत्री समेत बीजेपी के 7 वर्तमान विधायकों को हार का सामना करना पड़ा.
इन वर्तमान विधायकों को मिली हार
बनासकांठा जिले की कांकरेज सीट से विधायक और प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भाई और कांग्रेस के उम्मीदवार अमृतजी ठाकोर से हार गए. यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए बीजेपी ने इन चुनावों में अपने लगभग 40 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और पाटन जिले की चानस्मा सीट से मौजूदा विधायक दिलीप ठाकोर कांग्रेस के दिनेश ठाकोर से करीब 1,300 मतों के मामूली अंतर से हारे. एक अन्य पूर्व कैबिनेट स्तर के मंत्री बाबू बोखिरिया पोरबंदर से कांग्रेस के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी अर्जुन मोधवाडिया से हार गए. इसके अलावा विजापुर से विधायक रमन पटेल और खंभात से वर्तमान विधायक महेश रावल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. उन्हें कांग्रेस के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा.
केशु नाकरानी की हार ने सबको चौंकाया
सबसे चौंकाने वाली हार भावनगर जिले की गरियाधर सीट पर हुई, यहां से 6 बार विधायक रहे केशु नाकरानी को आप नेता सुदीर वघानी ने हराया. वहीं वाघोड़िया सीटे बीजेपी के वर्तमान विधायक और इस बार पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मधु श्रीवास्तव भी चुनाव हार गए. इस सीट पर बीजेपी के बागी और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने चुनाव जीता जबकि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अश्विन पटेल दूसरे स्थान पर रहे. गौरतलब है कि बीजेपी ने कुल मिलाकर 156 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Result: गुजरात AAP के अध्यक्ष गोपाल इटिलाया हारे, CM उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को भी मिली शिकस्त