Gujarat Election Results 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ही वह ध्रुव बनने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, जिसके इर्द-गिर्द 2024 के आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोधी मोर्चा गठित किया जा सकता है. चिदंबरम ने साथ ही कहा कि यदि हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के बाहर आम आदमी आदमी पार्टी (AAP) को कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कड़े मुकाबले वाले चुनावों में साइलेंट (खामोशी से) चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती है.


AAM AADMI PARTY पर क्या आरोप लगाए 


कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में उसी तरह खेल बिगाड़ा, जैसा उसने गोवा और उत्तराखंड में किया था. उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हालिया चुनावों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि बीजेपी इन तीनों में सत्ता पर काबिज थी, लेकिन उसे दो में हार झेलनी पड़ी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जीत महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं छिप सकती कि सत्ता पर काबिज बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में निर्णायक हार झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी में आप ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.


गुजरात की हार पर जयराम रमेश ने क्या कहा था


बता दें कि गुजरात विधानसभा रिजल्ट के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि चुनाव नतीजे अत्यंत निराशाजनक हैं. हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला नहीं था. वहां एक तरफ बीजेपी और एआईएमआईएम एवं आप का गठबंधन था, तो दूसरी तरफ कांग्रेस थी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार की संस्थाएं बीजेपी की मदद करने में लगी हुई थी.


Gujarat Election: गुजरात में बंपर जीत के बाद कल BJP विधायक दल की बैठक, 12 दिसंबर को नई सरकार का गठन