Vadodara Bus Accident: वडोदरा में हाईवे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 19 घायल
Vadodara Bus Accident: गुजरात के वडोदरा में कपूराई ब्रिज के पास नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक में लग्जरी बस ने टक्कर मार दी है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
![Vadodara Bus Accident: वडोदरा में हाईवे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 19 घायल Gujarat Road Accident Bus hit Truck on National Highway in Vadodara 4 People Died Vadodara Bus Accident: वडोदरा में हाईवे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 19 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/c121ca026e10a20c63f6635346ed60f31666060040798367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vadodara Bus Accident: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां कपूराई ब्रिज के पास नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक में लग्जरी बस ने टक्कर मार दी है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे से बस ने टक्कर मारी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ड्राइवर भी शामिल है. वहीं 15 यात्री घायल हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि बस अहमदाबाद से सूरत जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल नगर यातायात पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब बस सूरत की ओर जा रही थी. पाणीगेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने की कोशिश में बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.
पुलिस उपायुक्त (जोन-3) यशपाल जगनिया ने बताया कि हादसे में छह यात्रियों की जान चली गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष हैं. एसएसजी अस्पताल के एमएलओ डॉ. वीएल तिवारी ने बताया है कि नेशनल हाईवे पर एक लग्जरी बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और 15 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)