Vadodara Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी से सांप्रदायिक हिंसा की सूचना मिलने के एक दिन बाद, गुजरात के वडोदरा इलाके से भी झड़प की घटनाएं सामने आईं. दरअसल एक सड़क दुर्घटना के बाद हिंसा भड़क उठी. इस दौरान दंगाइयों ने मारपीट और पथराव करने के अलावाव एक पूजा स्थल व वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने 22 लोगों को किया है गिरफ्तार
वडोदरा में हिंसा की घटना रविवार देर रात हुई थी. इस मामले में पुलिस अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में से 19 दंगा करने में शामिल थे, जबकि तीन सड़क दुर्घटना से जुड़े हुए थे. इस हिंसा में तीन लोग घायल हुए हैं.
दुपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद दो समुदाय भिड़े
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बताया कि दो समुदायों के बीच हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गए. करेलीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के रावपुरा इलाके में दुपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि रावपुरा इलाके से सटे करेलीबाग इलाके में कुछ ही देर में दो समुदायों के लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे.
पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि उग्र भीड़ ने सड़क किनारे स्थित एक मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दो ऑटोरिक्शा और दो दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने कहा कि गुजरात में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और उन पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं जैसे दंगा, गैरकानूनी सभा, घातक हथियार धारण करना, किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोराडिया ने आगे कहा, "करेलीबाग प्राथमिकी में नामजद सभी 19 लोगों को दंगा करने के आरोप में कल रात चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था. अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं."
ये भी पढ़ें