गुजरात के साबरकांठा में बड़ा सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत
Sabarkantha Road Accident: साबरकांठा जिले में श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार ट्रक से टकरा गई जिससे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Gujarat Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई. जिससे सात लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि कार में कुल आठ लोग सवार थे. जिसमें से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया.
#WATCH | Sabarkantha, Gujarat | A car collided with a heavy vehicle in Himmatnagar. The police and fire department present at the spot. Injuries and casualties feared. More details awaited. pic.twitter.com/kHGz5tkl30
— ANI (@ANI) September 25, 2024
कार के उड़े परखच्चे
हादसे में कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से जब कार ट्रक में घुसी तो उसके परखच्चे उड़ गए. जिसकी वजह कार के अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी ने कटर का प्रयोग किया. हादसे का शिकार हुए सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे. बुधवार सुबह 6 बजे के करीब हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर तुरन्त पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. शवों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पाटन में 3 लोगों की हादसे में हुई थी मौत
इससे पहले अगस्त माह में पाटन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. कार की मिनी ट्रक में टक्कर हो गई थी जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कार में सवार लोग एक मंदिर में पूजा करके वापस सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला लौट रहे थे. इस दौरान सामी-संकेश्वर स्टेट हाइवे पर उनकी कार मिनी ट्रक से टकरा गई. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Kutch Earthquake: गुजरात में फिर कांपी धरती, कच्छ जिले में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके