Gujarat News: गुजरात में सांस की बीमारियों के लिए दवाओं की बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा, सामने आई ये वजह
Seasonal Disease in Gujarat: गुजरात में कोरोना और मौसमी फ्लू के मामलों के बढ़ने के साथ-साथ सांस की बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की बिक्री में इजाफा हुआ है. जानिए क्या है इसके पीछे का कारण.
Gujarat Coronavrirus: गुजरात में कोविड-19 (Covid-19) और मौसमी फ्लू (Seasonal Flu) के मामलों के बढ़ने के साथ, सांस की बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में जुलाई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. खांसी और सर्दी के साथ-साथ मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के मामलों में इजाफा होने पर लोगों में सांस से संबंधित बिमारियों के लिए दवाओं की बिक्री बढ़ गई है. टीओआई में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (All India Organization of Chemists and Druggists) के मार्केट रिसर्च विंग एआईओसीडी-एडब्ल्यूएसीएस (AIOCD-AWACS) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, सांस की बीमारियों (Respiratory Diseases) के लिए दवाओं की मासिक बिक्री में जुलाई 2022 में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
डॉ. तुषार पटेल ने ने बताया इसका कारण
केमिस्टों के अनुसार, पैरासिटामोल के अलावा एज़िथ्रोमाइसिन (Azithromycin), ओसेल्टामिविर (Oseltamivir), ऑगमेंटिन (एमोक्सिसिलिन/क्लेवलेनिक एसिड), अन्य सबसे अधिक बिकने वाली दवाएं हैं. एफजीएससीडीए (FGSCDA) के अध्यक्ष अल्पेश पटेल ने कहा, "परिणामस्वरूप, कई लोग मौसमी फ्लू और अन्य मौसमी बीमारियों के शिकार हो गए हैं." इस बीच, चिकित्सकों का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) सहित ऊपरी सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि हुई है. शहर के पल्मोनोलॉजिस्ट (लंग से जुड़े डॉक्टर) डॉ. तुषार पटेल ने कहा कि स्पाइक के कारणों में से एक मौसम में बदलाव और वायरल संक्रमण है.
इन दवाओं की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज
दवाओं की अन्य श्रेणियों में, जिनकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, उनमें एंटीनियोप्लास्टिक्स (कैंसर के इलाज के लिए प्रयुक्त), स्त्री रोग संबंधी दवाएं, संक्रमण-रोधी, यौन उत्तेजक और दंत रोगों के लिए दवाएं शामिल हैं, इस अवधि के दौरान कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में 28.4 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: