Sardar Sarovar Dam: गुजरात में इस साल अच्छी बारिश होने के बाद गुरूवार को नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध में जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंच गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर बांध स्थल पर पूजा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2019 और 2020 के बाद तीसरी बार बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंचा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांध की क्षमता 138.62 मीटर है और फिलहाल जलस्तर 138.68 मीटर है.


किसानों को होगा फायदा
विज्ञप्ति के अनुसार,जलाशय में अब 4.93 मिलियन एकड़ फुट या 5.76 लाख करोड़ लीटर पानी का भंडार है और गर्मियों में राज्य को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांध के आसपास के क्षेत्र के किसानों को रबी फसल के लिए भी पानी उपलब्ध कराया जा सकता है.

Ahmedabad News: अहमदाबाद में एएमसी की बड़ी कार्रवाई, ढहा दी गई गिरफ्तार महिला मादक पदार्थ तस्कर की ‘‘अवैध’’ इमारत


गुजरात में बारिश होने का अनुमान
बता दें, गुजरात में कई दिनों से बारिश हो रही है. मंगलवार को, सौराष्ट्र जिलों, जैसे, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और जामनगर, साथ ही भरूच, सूरत और वलसाड सहित दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा हुई. 15 सितंबर को नवसारी और वलसाड के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 15 और 16 सितंबर को पंचमहल, दाहोद, सूरत, डांग, तापी, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. एक आंकड़ों के मुताबिक इस साल जो भी बारिश हुई है वो पिछले पांच साल में हुई बारिश का सेकंड हाईएस्ट है. इस बार यानी साल 2022 में औसत वर्षा 110.5 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद साल 2020 में 116 फीसदी बारिश हुई थी. चार प्रमुख शहरों में से केवल अहमदाबाद में ही अब तक की वार्षिक वर्षा का 100 फीसदी हुआ है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में उठी पाकिस्तान की जेल में बंद बीमार मछुआरों को रिहा करने की मांग, कांग्रेस विधायक ने CM से की ये मांग