Gujarat GPSC Assistant Engineer Recruitment 2022: गुजरात (Gujarat) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां सहायक अभियंता के पदों (GPSC Assistant Engineer Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और कुछ ही दिनों में इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए अगर आप इन वैकेंसीज के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. गुजरात लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों (Gujarat Assistant Engineer Bharti 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
गुजरात असिस्सेंट इंजीनियर पदों (Gujarat GPSC Assistant Engineer Recruitment 2022) के लिए होने वाली परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gpsc.gujarat.gov.in
इस तारीख को होगी परीक्षा –
गुजरात असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन संभवत: 29 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. ये टेंटेटिव डेट है जिसमें बदलाव संभव है. इसी प्रकार इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू जुलाई 2023 के महीने में कंडक्ट किए जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन –
जीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग (सिविल) या टेक्नोलॉजी (सिविल) में बैचलर्स की डिग्री हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो आवेदन जमा होने की तारीख तक कैंडिडेट की उम्र 36 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
भरे जाएंगे इतने पद –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 77 पदों पर भर्ती होगी. ये पद असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), क्लास टू रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट के लिए हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यहां क्लिक करके देखें नोटिस. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI