Gujarat Government Job: गुजरात ग्राम सेवक परीक्षा 2022 का शेड्यूल घोषित, इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
GPSSB Exam 2022: गुजरात ग्राम सेवक क्लास 3 पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जानिए किन तारीखों पर लिया जाएगा एग्जाम.
GPSSB Gram Sevak Exam Date 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB Recruitment 2022) ने गुजरात ग्राम सेवक परीक्षा 2022 (Gujarat Gram Sevak Recruitment 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये शेड्यूल ग्राम सेवक क्लास 3 पदों (Gujarat Government Job) के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा का है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जीपीएसएससबी (GPSSB Bharti 2022) के गुजरात ग्राम सेवक पदों (Gujarat Sarkari Naukri) के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तारीख के बारे में जान सकते हैं. ये भी जान लें कि इस परीक्षा (GPSSB Gujarat Gram Sevak Recruitment 2022) के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
जीपीएसएसबी ग्राम सेवक परीक्षा (GPSSB Gram Sevak Recruitment 2022) क्लास 3 का आयोजन 05 जून 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. कुछ ही समय में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज शेड्यूल देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल –
- जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gpssb.gujarat.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Advt No. 15/202122 Gram Sevak Examination Schedule.
- इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर आपको ग्राम सेवक परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल दिखाई पड़ जाएगा.
- यहां से शेड्यूल चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में काम आएगा.
यह भी पढ़ें: