GPSSB Gujarat Gram Sevak Exam 2022 Today: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board Bharti 2022) द्वारा आज यानी 05 जून 2022 दिन रविवार को ग्राम सेवक पदों (GPSSB Gram Sevak Recruitment Exam 2022) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा (GPSSB Recruitment 2022) के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. परीक्षा देने जाते समय एडमिट कार्ड साथ जरूर रखें. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ojas.gujarat.gov.in


इतने बजे से होगा एग्जाम –


जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2022 (Gujarat GPSSB Gram Sevak Bharti Praiksha 2022) का आयोजन आज यानी 05 जून दिन रविवार को दोपहर तीन से शाम चार बजे के बीच किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Gujarat Government Job) के माध्यम से कुल 1571 पद भरे जाएंगे.


इन विषयों से आएंगे प्रश्न -


गुजरात ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप और कुल 100 अंकों का होगा. इसमें चार सेक्शन होंगे – जनरल अवेयरनेस एंड जनरल नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज एंड ग्रामर और डोमेन और नौकरी के तकनीकी पहलुओं के आवश्यक ज्ञान का आंकलन करने वाले प्रश्न.


निगेटिव मार्किंग से बचें –


परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काट लिए जाएंगे. इसलिए गेस वर्क से बचें. जब श्योर हों तभी उत्तर पर मार्क करें वरना नंबर गंवा बैठेंगे. हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा. परीक्षा हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI