Gujarat Panchayat Services Selection Board MPHW Recruitment 2022: गुजरात पंचायत चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Services Selection Board Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर (GPSSB Multi Purpose Health Worker Recruitment 2022) के पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (Gujarat Government Job) पर आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर अभी तक आपने इन पदों (Gujarat Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर सकते हैं. जीपीएसएससबी के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 31 मई 2022 दिन मंगलवार है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


गुजरात पंचायत चयन बोर्ड के मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – ojas.gujarat.gov.in ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन 16 मई से हो रहे हैं. आज दिन मंगलवार 31 मई इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


गुजरात पंचायत चयन बोर्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लए कैंडिडेट के पास मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर बेसिक का या सेनिटरी इंस्पेक्टर्स डिप्लोमा कोर्स का कम से कम एक साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 34 वर्ष तय की गई है.


कैसे होगा सेलेक्शन –


जीपीएसएसबी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा कुल 100 अंको की होगी. इसे पास करने वाले कैंडिडेट ही इन पदों के लिए चयनित होंगे. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर जारी की चेतावनी, इस मुद्दे पर किया छात्रों और अभिभावकों को सावधान 


Barkatullah University Bharti 2022: भोपाल बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25 विभागों में भरे जाएंगे 200 से अधिक पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI