Gujarat GPSSB Female Health Worker Recruitment Exam 2022 Date Declared: गुजरात (Gujarat)में कुछ दिनों पहले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों (Gujarat Female Health Worker Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां निकली थी. इन पदों (Gujarat Sarkari Naukri) पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इनके लिए परीक्षा आयोजन की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) द्वारा 3 हजार से अधिक फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (GPSSB Female Health Worker Bharti 2022) पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (GPSSB Female Health Worker Recruitment Exam 2022) का आयोजन 26 जून 2022 दिन रविवार को किया जाएगा.
क्या होगी परीक्षा की टाइमिंग –
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती (Gujarat GPSSB Female Health Worker Recruitment 2022) के लिए परीक्षा का आयोजन 26 जून को सुबह 11 से 12 बजे के बीच किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3127 पद भरे जाएंगे.
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न –
अगर गुजरात फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के लिए परीक्षा पैटर्न की बात करें तो एग्जाम कुछ ऐसा होगा. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए कैंडिडेट्स को कुल एक घंटे का समय दिया जाएगा.
इसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे. जनरल नॉलेज से 20 सवाल, इंग्लिश ग्रामर से 15, गुजराती भाषा और ग्रामर से 15 और तकनीकी ज्ञान से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक प्रश्न एक अंक का होगा.
कुछ दिनों में एडमिट कार्ड होंगे जारी –
बता दें कि इस परीक्षा के लिए नोटिस 30 अप्रैल को जारी हुआ ता और आवेदन 26 अप्रैल से 10 मई 2022 के बीच हुए हैं. अब लिखित परीक्षा जून में आयोजित होगी. परीक्षा से कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए जीपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, जिसका पता है – gpssb.gujarat.gov.in नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: