Gujarat Sarkari Naukri: गुजरात पंचायत बोर्ड ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें- कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट
Gujarat Job Alert: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने ग्राम सेवक और मुख्य सेविका के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जानिए आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.
Gujarat GPSSB Recruitment 2022 For 1796 Posts: गुजरात (Gujarat) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के बढ़िया मौका सामने आया है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों (GPSSB Bharti 2022) पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. अगर आप भी जीपीएसएसबी (GPSSB) के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर कल से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gpssb.gujarat.gov.in
वैकेंसी विवरण –
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड में ग्राम सेवक (Gujarat Gram Sevak) और मुख्य सेविका (Gujarat Mukhya Sevika) के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1796 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है –
कुल पद – 1796
ग्राम सेवक – 1571 पद
मुख्य सेविका – 225 पद
इस तारीख से करें अप्लाई –
जीपीएसएसबी के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 30 मार्च 2022 से. ये भर्ती प्रक्रिया 17 दिन चलेगी और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 15 अप्रैल 2022. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
क्या है योग्यता –
ग्राम सेवक पद के लए कैंडिडेट का रूरल स्टडीज, एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएट होना जरूरी है. मुख्य सेविका पद के लिए कैंडिडेट का होम साइंस या सोशियोलॉजी या संबंधित विषयों में मास्टर्स करना जरूरी है.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क –
ग्राम सेवक पद के लिए आयु सीमा 18 से 36 साल है जबकि मुख्य सेविका पद के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल है. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: