GPSC Recruitment 2022: गुजरात में निकली बंपर नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं केवल इतने दिन, जल्द करें अप्लाई
Gujarat Government Job: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने 260 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
![GPSC Recruitment 2022: गुजरात में निकली बंपर नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं केवल इतने दिन, जल्द करें अप्लाई Gujarat Sarkari Naukri Gujarat Public Service Commission Recruitment 2022 for 260 posts apply at gpsc.gujarat.gov.in GPSC Recruitment 2022: गुजरात में निकली बंपर नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं केवल इतने दिन, जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/1a6b2964a2418bdbe6f689f9ac7c98221658471887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat GPSC Recruitment 2022: गुजरात (Gujarat) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने विभिन्न पदों (GPSC Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Gujarat Government Job) के माध्यम से उप अनुभाग अधिकारी, मुख्य अधिकारी, सहायक वन संरक्षक, अनुभाग अधिकारी आदि के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Gujarat Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gpsc.gujarat.gov.in
क्या है लास्ट डेट –
गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat GPSC Recruitment 2022) के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जुलाई 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तारीख आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इसलिए और देर किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
वैंकेसी डिटेल –
- जीपीएससी में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है –
- उप अनुभाग अधिकारी – 80 पद
- डिप्टी एसओ (सचिवालय) – 05 पद
- मुख्य अधिकारी – 03 पद
- सहायक वन संरक्षक – 38 पद
- पशु चिकित्सा अधिकारी - 130 पद
- मुनि. खाता अधिकारी – 04 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
जीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग-अलग और डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)