गुजरात के प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भा रहा है गवर्नमेंट स्कूल, इतने स्टूडेंट्स हुए शिफ्ट, जानें - क्या कहते हैं आंकड़े
Gujarat School News: गुजरात के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों का रुख कर रहे हैं. जानिए क्या है इसके पीछे वजह और किस तादाद में छात्र हुए शिफ्ट.
![गुजरात के प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भा रहा है गवर्नमेंट स्कूल, इतने स्टूडेंट्स हुए शिफ्ट, जानें - क्या कहते हैं आंकड़े Gujarat School News Gujarat Private School Students Shifting To Government School know details in data गुजरात के प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भा रहा है गवर्नमेंट स्कूल, इतने स्टूडेंट्स हुए शिफ्ट, जानें - क्या कहते हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/aae981cee94ad7fdfcb818c50a82571d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Private School Students Shifting To Government Schools: गुजरात (Gujarat) के स्कूलों (Gujarat Schools) में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां प्राइवेट स्कूल (Gujarat Private Schools) के बच्चे सरकारी स्कूलों (Gujarat Government Schools) का रुख कर रहे हैं. ऐसा वहां मिलने वाली बेहतर सुविधाओं और शिक्षा के स्तर के कारण हो रहा है. प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ गुजरात (Primary Education Department, Government Of Gujarat) द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार साल 2018-19 में ये संख्या 33,822 थी और 2019-20 में 31,382 रही. यही नहीं यहां के बनासकांठा जिले (Banaskantha) में ये संख्या इन सालों में क्रमश: 2707 और 2969 रही.
क्या कहना है अधिकारियों का –
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बनासकांठा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संजय परमार ने बताया, ‘निजी से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट में हमने काफी अच्छी वृद्धि की है. सरकारी स्कूलों में सुविधाओं में सुधार के कारण, इस साल, छह निजी स्कूलों को बंद करना पड़ा है. दूसरी तरफ, हमें उन छात्रों के 3,300 प्रवेश मिले हैं जो पहले निजी स्कूलों में पढ़ रहे थे और उम्मीद है कि यह संख्या कम से कम 4,000 तक पहुंच जाएगी.’
बढ़ती सुविधाओं ने बढ़ायी छात्रों की संख्या –
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जिले में 2,352 सरकारी स्कूल हैं जहां लगभग 3.50 लाख छात्र पढ़ रहे हैं और मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के कारण स्कूलों में सुविधाओं में सुधार हुआ है और इसलिए अधिक से अधिक छात्र अब सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं.’ लोकल लोगों का भी मानना है कि सुविधाओं और पढ़ाई के स्तर में सुधार के कारण अब ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों का रुख कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)