Saraswati Vidya Mandir School: भरूच के बंबाखान स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के एक प्रिंसिपल पर 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कई बार रेप करने का आरोप लगा है. घटना के सामने आने के तुरंत बाद 10 सितंबर को भरूच सिटी बी-डिवीजन थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज कराया गया था. जांच के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबालिग को फेल करने की धमकी देकर रेप किया था. आरोपी की पहचान रंजीत उर्फ राकेश परमार के रूप में हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
भरूच के सहायक पुलिस अधीक्षक का बयान
भरूच के सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा ने ANI को बताया कि, 10 सितंबर को भरूच सिटी बी-डिवीजन थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था. बंबाखाना के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत उर्फ राकेश परमार ने 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके कार्यालय में दो बार रेप किया, प्रिंसिपल ने उसे फेल करने की धमकी दी थी.
POCSO अधिनियम के तहत केस दर्ज
आगे जानकारी देते हुए ASP भरूच ने बताया कि, इसके बाद आरोपी ने हाजिरी दर्ज कराने के बहाने खाली कक्षा में तीसरी बार छात्रा से रेप किया था. यह जानकारी मिलने पर, राकेश परमार के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत धारा 376 (3), 376 (2) (f), 376 (2) (n) और विभिन्न अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
AAP के दफ्तर पर छापे का दावा, संजय सिंह बोले- हम गुजरात में होंगे नंबर 1, बढ़ी बीजेपी की बौखलाहट
इस साल अगस्त में भी सामने आया था रेप का केस
बता दें, इससे पहले इस साल अगस्त में, दीव दमन दादरा और नगर हवेली में सिलवासा पुलिस ने स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक रेप के आरोप में एक स्कूल के उप-प्राचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया था. मामला तब सामने आया था जब नाबालिग लड़की मुंबई में अपने रिश्तेदार के यहां गई और घटना के बारे में बताया. प्रारंभ में, मामले की सूचना मुंबई में बच्चों के लिए एक हेल्पलाइन चाइल्ड लाइन को दी गई थी.
ये भी पढ़ें: