Gujarat Latest News: गुजरात के महिसागर जिले में एक स्कूल की लापरवाही के कारण दूसरी कक्षा का एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूल की तरफ से उसे एक डीआईवाई रोबोटिक किट दिया गया था. इसकी बैट्री फट जाने के कारण छात्र का एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का आंख अस्थायी रूप से खराब हो गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई है. पीड़ित का नाम वीरेंद्र है और वह वीरपुर तालुका के एक निजी स्कूल में पढ़ता है. किट मिलने के बाद घर आते ही वह उत्सुकता के साथ उससे खेलने लगा तभी यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
अहमदाबाद में चल रहा बच्चे का इलाज
बच्चे के परिजनों का कहना है कि स्कूल की ओर से यह किट दिया गया था, जिसमें कई रोबोटिक और साइंस एक्सपेरिमेंट्स थे. पिता इंद्रजीत ठाकुर ने कहा, ''वह घर आया और उससे खेलने लगा. अचानक से लिथियम बैट्री फट गया और उसे गंभीर चोट आई. बच्चे का पैर और पेट भी झुलस गया है. उसके शरीर का कुछ हिस्सा भी जल गया है. हम उसे डॉक्टरी सलाह पर अहमदाबाद ले गए, जहां डॉक्टर ने कहा कि उसका एक आंख स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.''
बच्चे को फौज में भेजने का सपना टूटा
इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध हो गया है, क्योंकि वे अपने बच्चे को सेना में भेजना चाहते थे. परिवार का कहना है कि वे स्कूल और किट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ केस करेंगे. इंद्रजीत ने कहा, ''हमने तुरंत इस घटना के बारे में स्कूल को जानकारी दी. जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल और ट्रस्टी भी अहमदाबाद पहुंचे. अगर स्कूल ने बिना इजाजत यह किट बच्चों में बांटी है तो हम स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे."
ये भी पढ़ें- गुजरात के भरूच में हादसा, केमिकल प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 की मौत