Gujarat State Eligibility Test Registration 2022 Begins From Today: गुजरात स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (Gujarat State Eligibility Test 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 29 अगस्त 2022 दिन सोमवार से खुल गया है. वे कैंडिडेट्स जो गुजरात एसईटी परीक्षा 2022 (Gujarat SET Exam 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें गुजरात एसईटी (Gujarat SET 2022 Registration) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – gujaratset.in ये भी जान लें कि इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है. इस साल गुजरात एसईटी परीक्षा 2022 का आयोजन 06 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा.


क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग –
गुजरात एसईटी परीक्षा 2022 तीन घंटों की होगी. पेपर वन एक घंटे का होगा जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक की. पेपर टू दो घंटों का होगा जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक की.


अन्य जरूरी जानकारियां –
परीक्षा गुजरात भर के 11 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इनके नाम हैं - वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, पाटन, भावनगर, वल्लभ विद्यानगर, गोधरा, जूनागढ़, वलसाड और भुज. योग्यता, सिलेबस आदि से संबंधित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.


कितना है आवेदन शुल्क –
जनरल, जनरल (ईडब्ल्यूएस/एसईबीसी) उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 900 रुपए शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी को 700 रुपए शुल्क देना होगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए शुल्क देना होगा.


ऐसे करें अप्लाई –



  • गुजरात एसईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gujaratset.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही गुजरात एसईटी परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • इस फॉर्म को बताए गए निर्देशों के अनुसार भरें और तय शुल्क जमा करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके सेव कर लें.

  • इसके साथ ही पेमेंट कंफर्मेशन पेज को भी सेव कर लें.

  • इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


यह भी पढ़ें:


UP Fake Universities: यूपी की इन यूनिवर्सिटीज में भूलकर भी न लें दाखिला, यूजीसी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में हैं शामिल


RSMSSB Exam 2022: राजस्थान PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI