Gujarat State Eligibility Test Registration 2022: महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा (Maharaja Sayajirao University Baroda) ने गुजरात स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (Gujarat State Eligibility Test 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने की तारीख साफ कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक गुजरात एसईटी परीक्षा (Gujarat SET Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त 2022 से शुरू होंगे. इस तारीख से कैंडिडेट्स गुजरात एसईटी परीक्षा (Gujarat SET 2022 Registration) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 29 अगस्त से शुरू होकर ये रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर तक चलेंगे. यानी अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


गुजरात स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (Gujarat State Eligibility Test Gujarat SET 2022) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको गुजरात एसईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gujaratset.ac.in इस साल गुजरात एसईटी परीक्षा 2022 का आयोजन 06 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा.


इस समय पर होगी परीक्षा –


गुजरात एसईटी परीक्षा 2022 तीन घंटों की होगी. पेपर वन एक घंटे का होगा जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक की. पेपर टू दो घंटों का होगा जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक की.


ऐसे करें अप्लाई –



  • गुजरात एसईटी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऐसे अप्लाई कर सकते हैं. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gujaratset.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही गुजरात एसईटी परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • इस फॉर्म को बताए गए निर्देशों के अनुसार भरें और तय शुल्क यानी फीस भी जमा करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके सेव कर लें.

  • इसके साथ ही पेमेंट कंफर्मेशन पेज को भी सेव कर लें.

  • इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


JNU Delhi: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने जूनियर रिसर्च फैलो के लिए खोला आवेदन पोर्टल, इस तारीख तक कर दें अप्लाई 


CGPSC PCS Exam 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कि PCS परीक्षा की इंटरव्यू की तारीखें, इस डेट से शुरू होंगे साक्षात्कार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI