Lok Sabha Election: BJP उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के बयान पर शक्तिसिंह गोहिल का निशाना, 'उन्होंने माफी मांगी क्योंकि...'
Shaktisinh Gohil Statement: गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के बयान पर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने पलटवार किया है.
Shaktisinh Gohil on Parshottam Rupala: गुजरात में पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान पर अब विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. रूपाला के अपने एक बयान में कहा था कि, "तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी." इस बयान से गुजरात में क्षत्रिय समुदाय के अंदर भी काफी रोष देखा जा रहा है. इसपर अब कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल का निशाना
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने अतीत के राजाओं के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "रूपाला की ओर से इस तरह का बयान देना गलत था. लोग नाराज हो गए. बीजेपी की जिम्मेदारी थी कि वह कार्रवाई करती और रूपाला की उम्मीदवारी रद्द करती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने दिल से माफी नहीं मांगी. उन्होंने माफी मांगी क्योंकि इससे पार्टी पर असर पड़ रहा था."
पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर विवाद
क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों ने मांग की है कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में हटाए. क्षत्रिय समुदाय ने गुजरात के राजकोट जिले के रतनपुर गांव में एक सार्वजनिक बैठक भी की है.
क्षत्रिय समुदाय के कोर कमेटी के सदस्य रामजुभा जड़ेजा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "हम रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की अपनी मांग पर कायम हैं. हमने बीजेपी से मांग की है कि रूपाला को जाना होगा और हम अपनी मांग पर कायम हैं.'' राजकोट सहित गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. यहां बता दें, सत्तारूढ़ बीजेपी ने घोषणा की है कि रूपाला 16 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.