Gujarat: आसमान से गिरी रहस्यमयी धातु से हुई भेड़ की मौत, सरकार ने भी अभी तक नहीं दी कोई सफाई
Gujarat News: गुजरात के चार जिलों के 6 अलग-अलग गांव से थातु के टुकड़े बरामद हुए हैं, इसरो ने अभी तक इस पर कोई बयान नही दिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
Debris Fell From Space In Gujarat: गुजरात में अंतरिक्ष से गेंद के आकार के 6 टुकड़े गिरे हैं, जिनमें से एक टुकड़ा एक भेड़ के ऊपर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. सभी गेंद के आकार के टुकड़े गुजरात के चार जिलों के 6 अलग-अलग गांव से मिले हैं. इन टुकड़ों को 12 मई से 14 मई के बीच खोजा गया.
धातु के गिरने से भेड़ की मौत
पुलिस का मानना है कि ये टुकड़े रॉकेट प्रणोदन प्रणाली के हैं. बॉल के आकार के एक टुकड़े से आणंद जिले में एक भेड़ की मौत होने की खबर है. पुलिस ने सोमवार को स्टेशन डायरी में एक भेड़ के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की प्रविष्टि दर्ज की है. पुलिस का मानना है कि शायद ये टुकड़े एक चीनी रॉकेट के हैं जो पृथ्वी की कक्षा से निकलकर वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गया था. रॉकेट के मलबे का एक टुकड़ा आणंद जिले में सोजित्रा के पास कसोर गांव में एक भेड़ के झुंड पर जा गिर गया.
कोई नहीं कर रहा भेड़ के मालिक होने का दावा, आखिर क्यों
एसपी अजीत राजियां ने बताया कि भेड़ का मालिक घटना को लेकर बयान दर्ज कराने को तैयार नहीं है. इसी बीच जिला प्रशासन में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आणंद कलेक्टर एम वाई दक्शिनी ने कहा कि ऐसी चर्चा थी कि आसमान से गिरी किसी वस्तु से एक भेड़ की मौत हो गई है, लेकिन किसी ने भी उस भेड़ के मालिक होने का दावा नहीं किया.
इसरो ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, इलाके में दहशत
मलबे के पकड़े टुकड़े के मिलने के 5 दिन बाद भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसी बीच लोगों में इसको लेकर दहशत का माहौल है, लोगों को डर है कि अभी अंतरिक्ष से और मलबा गिर सकता है. अहमदाबाद मिरर में 16 मई को खबर छपी थी कि गुजरात के 3 जिलों में गेंद के आकार के 5 टुकड़े मिले हैं. अब बता चला है कि एक और ऐसा ही टुकड़ा सुरेंद्रनगर जिले के सायला तुलुक के धजाला गांव में मिला है. एसपी हर्ष दुधात ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: