Gujarat News: सांप्रदायिक दंगों से जुड़े मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट गिरफ्तार, ये है आरोप
एसआईटी ने 2002 के साम्प्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को पालनपुर जेल से गिरफ्तार किया है. वो 27 साल पुराने एक मामले में पालनपुर जेल में बंद थे.
![Gujarat News: सांप्रदायिक दंगों से जुड़े मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट गिरफ्तार, ये है आरोप Gujarat SIT arrested former IPS officer Sanjiv Bhatt in case related to communal riots 2002 Gujarat News: सांप्रदायिक दंगों से जुड़े मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट गिरफ्तार, ये है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/e4a7f1b8fd6dfcff1c4026fcb073a5861657688759_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Police: गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने 2002 के साम्प्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट (Former IPS officer Sanjiv Bhatt) को पालनपुर जेल से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि भट्ट को दंगों के संबंध में बेगुनाह लोगों को गलत तरीके से फंसाने की साजिश के एक मामले में 'ट्रांसफर वारंट' के जरिए गिरफ्तार किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आर बी श्रीकुमार (RB Sreekumar) के बाद इस मामले में गिरफ्तार भट्ट तीसरे आरोपी हैं.
क्या है पूरा मामला?
वह 27 साल पुराने एक मामले में 2018 से बनासकांठा जिले की पालनपुर जेल में बंद थे. यह मामला राजस्थान के एक वकील को गलत तरीके से फंसाने से जुड़ा है. मुकदमे के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी को जामनगर में हिरासत में मौत के एक मामले में उम्रकैद की सजा भी सुनायी गयी. अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने बाद में कहा, ‘‘हमने ट्रांसफर वारंट पर पालनपुर जेल से संजीव भट्ट को हिरासत में लिया और मंगलवार शाम को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.’’
जेल में हैं सीतलवाड़ और श्रीकुमार
गुजरात सरकार ने 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड (Godhra train fire) के बाद हुए दंगों से संबंधित विभिन्न मामलों में झूठे सबूत के मामले में भट्ट, श्रीकुमार और सीतलवाड़ की भूमिकाओं की जांच के लिए पिछले महीने एसआईटी (SIT) का गठन किया था और इसके सदस्यों में से एक मांडलिक भी हैं. अपराध शाखा ने पिछले महीने सीतलवाड़ और श्रीकुमार को गिरफ्तार किया था और वे अभी जेल में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)