Gujarat Weather Update: गुजरात में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. समुद्र के किनारे स्थित इस राज्य में बाढ़ की वजह से सबकुछ थम सा गया है. बाढ़ में सैकड़ो गांव डूबे हुए हैं. कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद गुजरात के वडोदरा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. उधर नवसारी जिला भी जलमग्न नजर आ रहा है. जहां तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.


क्या कहा मौसम विभाग ने 
बता दें कि, अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग की निदेशक डॉक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा है कि, अगले 5 दिनों तक पूरे गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. बारिश की तीव्रता 15 जुलाई तक कम हो जाएगी.


Maharashtra में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिंदे गुट ने दिए ये संकेत, बताया क्यों हो रही है देरी


वड़ोदरा के लिए अलर्ट जारी
वड़ोदरा के जिला कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां पंजाब से एनडीआरएफ की 5 टीमें आईं हैं. इन टीमों को तैनात कर दिया गया है. इस बीच वायु सेना का मालवाहक विमान बचाव उपकरण लेकर वडोदरा हवाईअड्डे पर पहुंच गया है. पंजाब से मालवाहक जहाज में 200 से ज्यादा यात्री पहुंचे हैं. एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ के जवानों को छोटा उदयपुर, भरूच, नवसारी, सूरत में भी तैनात किया जाएगा.


नवसारी में बढ़ा खतरा
नवसारी जिले में नदी की सतह करीब 28 फीट हो गई है. इसकी वजह से बाढ़ का खतरा और भी बढ़ गया है. सतह डरावनी लग रही है. पूरी नदी खतरे के निशान से पांच फीट ऊपर है बह रही है. शहर का पूरा मिथिला शहरी क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है. शांता देवी रोड पर पांच फीट से अधिक पानी भरा है. नवसारी का रिंग रोड भी पानी में डूबा हुआ है. इस बीच यहां काम करने वाले प्रवासी लोग भी एक बार फिर बाढ़ में फंस गए हैं. अबतक 4,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. 


Bundi Rain: बूंदी में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग