Gujarat Tour Package: अगर आप गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम को हो सकती है. वैसे तो गुजरात में घूमने के लिए बहुत सारी फेमस जगह है. जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाकर वीकेंड या छुट्टियां मना सकते हैं. अगर इस ठण्ड में आपने गुजरात जाने का मन बना ही लिया है तो IRCTC गुजरात (IRCTC Gujarat Tour) के लिए एक टूर पैकेज लाया है. आप IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठाकर गुजरात के दर्शन कर सकते हैं.


गुजरात के लिए IRCTC का टूर पैकेज
भारतीय रेलवे (IRCTC) समय-समय पर प्रयटकों के लिए टूर पैकेज लाता रहता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे (IRCTC) ने टूरिस्टों के लिए एक विशेष टूर पैकेज लांच किया है. भारतीय रेलवे (IRCTC) ने इस टूरिज्म पैकेज का नाम VIBRANT GUJARAT WITH STATUE OF UNITY AIR PACKAGE EX. RANCHI रखा है. इस टूर पैकेज के तहत आपको फ्लाइट से गुजरात ले जाया जाएगा. इस टूरिज्म पैकेज में आप छह रातें और सात दिन तक गुजरात में जमकर लुफ्त उठा सकते हैं. इस टूरिज्म पैकेज की शुरुआत रांची से होगी.


कबसे होगी इसकी शुरुआत?
IRCTC ने बताया कि, सभी यात्रियों को 10 फरवरी 2023 को रांची से फ्लाइट द्वारा अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाया जाएगा और 16 फरवरी को अहमदाबाद से वापस रांची लाया जाएगा. इस टूरिज्म पैकेज में गुजरात के कई शहरों को कवर किया गया है. इस पैकेज के तहत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity), सासन गिर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर समेत तमाम टूरिस्ट स्थानों पर जा सकते हैं और जमकर लुफ्त उठा सकते हैं. आइये अब जान लेते हैं कि इस पैकेज के लिए आपको कितना किराया देना होगा. 


IRCTC के टूर पैकेज का किराया?
अगर आप इस टूर पैकेज का आनंद अकेले उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 45000 रुपये किराया देना होगा. अगर आप इस पैकेज का आनंद दो लोगों के साथ उठाना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 36600 रुपये देने होंगे. अगर आप दो लोगों से अधिक के साथ जाना चाहते हैं तो आपको तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 35300 रुपये देने होंगे. 


क्या होगा कार्यक्रम?
यहां बता दें, यात्रा के पहले दिन आपको साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर ले कर जाया जायेगा. जहां आप घूम सकते हैं. दूसरे दिन की अगर बात करें तो आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाने के लिए लेकर जाया जायेगा. आप इस यात्रा के दौरान कुछ अलग करना चाहें तो कर सकते हैं बस उसके लिए आपको पैसे अलग से देने होंगे. अगर आप ये पैकेज लेते हैं तो आपको गुजरात टूर पर खाने के लिए अलग से खर्च नहीं करने पड़ेंगे. यात्रा के दौरान आपके डिनर और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था IRCTC खुद करेगा.


ऐसे करें अपनी बुकिंग
इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होना. वहां जाकर आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं. अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप दिए गए इस नंबर पर 8595904074 कॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Surat Crime News: सूरत में दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग लड़की से रेप का पाया दोषी, सुनाई ये सजा

Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, भावनगर के पूर्व मेयर ने थामा AAP का दामन