Rajkot Suicide News: राजकोट और मोरबी कस्बों में आर्थिक तंगी के चलते दो व्यापारियों ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है. मोरबी के टंकारा तालुका के देवलिया गांव में एक जिनिंग मिल के मालिक मयूर भालोदिया (32) ने मंगलवार शाम अपनी मिल में फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा कि भालोदिया ने एक बैंक से 5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और उसे अभी 2 करोड़ रुपये चुकाने हैं. मृतक को व्यापार में भारी नुकसान हुआ था और तीन महीने पहले उसे अपनी जिनिंग मिल बंद करनी पड़ी थी.


भालोदिया ने फांसी लगाकर खत्म कर ली जिंदगी
उसके परिवार के सदस्यों ने टंकारा पुलिस को बताया कि, हाल ही में एक 10 महीने के लड़के के पिता, भालोदिया को खातों के ऑडिट के लिए बैंक से फोन आया था, इसलिए वह तनाव में थे. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि भालोदिया ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त की है. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी.


Ram Mandir Themed Ganesh Pandal: अयोध्या के राम मंदिर जैसा दिखता है सूरत में बना ये गणेश पंडाल, भक्तों का लगा तांता


लालजी पटेल ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
राजकोट के किसान उद्योग में सिलाई मशीन के पुर्जे बनाने की फैक्ट्री वाले एक अन्य व्यवसायी लालजी पटेल (35) ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिवार वालों ने आजी बांध पुलिस को बताया कि पटेल को पिछले तीन महीने से कोई वर्क ऑर्डर नहीं मिल रहा था. पटेल को अपने सभी श्रमिकों को छोड़ना पड़ा, हालांकि, वह हर दिन कारखाने में जाते थे. मंगलवार को पटेल फैक्ट्री से लंच करने घर नहीं आया. शाम को उसके परिवार वालों ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. पटेल के बड़े भाई और उनकी पत्नी कारखाने में गए और उन्हें पंखे से लटका पाया. पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और एक पांच साल की बेटी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में सांस की बीमारियों के लिए दवाओं की बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा, सामने आई ये वजह