(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गुजरात के सुरेंद्रनगर में 10 से अधिक दुकानों में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद, देखें कैसे उठी लपटें
Gujarat Fire News: गुजरात के सुरेंद्रनगर में 10 से अधिक दुकानों में आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल ही गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम जारी है.
Surendranagar Fire: गुजरात के सुरेंद्रनगर के ध्रांगध्रा शहर के राजकमल चौक पर 10 से अधिक दुकानों में आग लगने की खबर सामने आई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा कस्बे में वेदांता कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. सुबह 5 बजे ध्रांगध्रा के मुख्य बाजार में आग 10 से अधिक दुकानों में फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
आग पर काबू पाने के लिए सेना की ली मदद
आग पर काबू पाने के लिए सेना के 50 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. वीरमगाम से अतिरिक्त अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया. कलेक्टर ने बताया कि आग भीषण रूप लेती जा रही है. ध्रांगध्रा के मुख्य बाजार में 15 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आ गईं. सेना और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. आग पर काबू पाने के लिए सेना के 50 जवानों को तैनात किया गया. आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. कई दुकानें आग की लपटों में घिर गई.
#WATCH सुरेंद्रनगर (गुजरात): ध्रांगध्रा शहर के राजकमल चौक पर 10 से अधिक दुकानों में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. pic.twitter.com/54LfmCeJ4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
क्या बोले मुख्य अधिकारी?
मुख्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर 10 से ज्यादा दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग पर काबू पाने में समय लगेगा. आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. निचली मंजिल पर आग पर काबू पा लिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितना फैल चुका है. आग की लपटें चारों तरफ फैल गई है. मौके पर अधिकारी जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- 'श्रीकृष्ण की कृपा रही तो...'