Gujarat News: गुजरात में तीन सफाई कर्मियों ने फिनाइल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास, जानें- क्या है पूरा मामला?
Bopal-Ghuma: गुजरात में नई नियुक्तियों को लेकर सफाई कर्मी अहमदाबाद नगर निगम का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान तीन सफाई कर्मी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
Ahmedabad Municipal Corporation: बोपल-घुमा में गुरुवार को तीन सफाई कर्मियों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्हें अहमदाबाद के सोला सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है. वे क्षेत्र में 53 नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अहमदाबाद नगर निगम का विरोध कर रहे थे. अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेंद्र बरोट ने मीडिया को बताया, "बोपल-घुमा क्षेत्र में नए सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए थे और जब उन्होंने गुरुवार को ड्यूटी के लिए सूचना दी, तो कुछ छूटे हुए सफाई कर्मचारियों ने विरोध किया. वे स्वच्छता कार्य में बाधा डाल रहे थे और निगम के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे."
तीनों का चल रहा इलाज
पुलिस निरीक्षक पी आर जडेजा ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे इन तीन कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या करने के लिए फिनाइल पी लिया और उन्हें सोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. तीनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की स्थायी समिति ने गुरुवार को 359 करोड़ रुपये के कुल अनुमानित बजट के साथ "36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम की उचित योजना" के कार्यों सहित विभिन्न कार्यों और योजनाओं को मंजूरी दी है. एएमसी की विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम की समुचित योजना बनाने के लिए एएमसी के प्रचार विभाग और विभिन्न अन्य विभागों द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां स्टेडियम, मोटेरा को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें: