Lord Krishna Statue: भारत में इस जगह बनने जा रही दुनिया में भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा, बनेगा बड़ा धार्मिक केंद्र
Krishna Statue Gujarat: स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इस क्षेत्र को पश्चिमी भारत का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनाने के लिए ‘देवभूमि द्वारका कॉरिडोर’ विकसित करने का फैसला किया है.
Tallest Statue of Lord Krishna: गुजरात सरकार ने गुरूवार को कहा कि दुनिया में भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा द्वारका शहर में ‘देवभूमि द्वारका कॉरिडोर’ के हिस्से के रूप में बनाई जाएगी. इसके पहले चरण पर काम अगले साल सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल (Gujarat Health Minister Hrishikesh Patel) ने गांधीनगर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की. पटेल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं.
पश्चिमी भारत का बड़ा धार्मिक केंद्र
देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका में भगवान कृष्ण की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित करने के अलावा, द्वारकाधीश मंदिर के लिए प्रसिद्ध शहर में एक 3डी इमर्सिव एक्सपीरियंस जोन व श्रीमद् भगवद गीता अनुभव क्षेत्र भी बनेगा. पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र को पश्चिमी भारत का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनाने के लिए ‘देवभूमि द्वारका कॉरिडोर’ विकसित करने का फैसला किया है.
दर्शक दीर्घा बनाने की भी योजना
पटेल ने कहा, “इस परियोजना के पहले चरण में, हम एक दर्शक दीर्घा बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जहां से लोग प्राचीन द्वारका शहर के अवशेष देख सकते हैं. हम अगले साल सितंबर में भूमिपूजन करने के बाद पहले चरण के लिए काम शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.”
बता दें कि राज्य में बीजेपी को फिर से भारी बहुमत मिला है. भूपेंद्र पटेल राज्य के सीएम बने हैं. सरकार बनने के बाद अब इसपर काम शुरू होगा. यह फैसला राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है. जल्द ही इसपर काम शुरू होने की उम्मीद है. उत्तराखंड के हरिद्वार, मध्य प्रदेश के उज्जैन, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, काशी और मथुरा समेत कई धार्मिक स्थलों का विकास कराया जा रहा है. इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.