Teesta Setalvad: सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत को बताया कि उनके और अन्य लोगों के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन सरकार को अस्थिर करने और कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल से पैसे लेने का विशेष जांच दल का आरोप आधारहीन है. मुंबई की यह सामाजिक कार्यकर्ता फिलहाल गुजरात की जेल में बंद हैं. उन्होंने 2002 के दंगों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए फर्जी सबूत जुटाने के आरोप से भी इंकार किया है.


अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया आधारहीन
उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीतलवाड़ ने कहा कि अहमद पटले से पैसे लेने सहित गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के तमाम आरोप आधारहीन हैं. मामले के एक अन्य आरोपी तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार ने भी सत्र न्यायाधीश डी. डी. ठक्कर के समक्ष इन आरोपों से इंकार किया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की है.


Ahmedabad News: क्या है घरों की छतों को 'कूल रूफ' से बदलने की योजना? जिससे हर साल बचाई जा रही हजारों जिंदगियां, जानें


बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता ने साधा था निशाना
बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कुछ लोगों ने अपने षड़यंत्र के कारण अतथ्य प्रस्तुत किए हैं. SIT ने कोर्ट ने में जो फैक्ट्स रखे है उसमें तीस्ता और उनके साथी राजनितिक मंसूबे के साथ काम कर रहे थे जिसमें गुजरात की मोदी सरकार को गिराना और निर्दोष लोगों को मोदी समेत गुजरात दंगो में फंसाना था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: साबरमती नदी की सफाई को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा आरोप, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया ये जवाब