Gujarat Terror module: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में रविवार को गुजरात के चार जिलों में छापे मारे. एनआईए ने कहा कि राज्य के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिलों में छापेमारी की गई और कार्रवाई के दौरान संदिग्ध दस्तावेज/सामग्री बरामद की गई. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने कहा कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. एटीएस ने एक बयान में कहा, 'लेकिन अभी खुलासा करने के लिए और कुछ नहीं है.'
गुजरात एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सूरत शहर में छापेमारी शुरू हुई और रविवार की सुबह अहमदाबाद, नवसारी और भरूच में अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की. अहमदाबाद के शाहपुर और दरियापुर इलाकों में संयुक्त टीमों ने छापेमारी की. गुजरात एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एक चल रही जांच में, एनआईए ने चार अलग-अलग स्थानों, यानी अहमदाबाद, सूरत, नवसारी और भरूच में छापे मारे हैं. इस मामले में तीन लोगों से पूछताछ चल रही है.”
Gujarat: सार्वजनिक जगहों पर आते हैं 1000 लोग तो लगाने होंगे CCTV कैमरे, CM भूपेंद्र पटेल का एलान
टेरर के खिलाफ कई राज्यों में चला अभियान
एनआईए ने बयान में कहा कि गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एजेंसी ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 153बी तथा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था. बता दें, 'टेरर मॉड्यूल' को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) एकदम एक्शन मोड में काम कर रही है. NIA लगातार अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. NIA ने बिहार की राजधानी पटना में भी कुछ वक्त पहले एक 'टेरर मॉड्यूल' के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ये भी पढ़ें: