Building Collapsed In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में गुरुवा को एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है.  सूत्रों के अनुसार, इमारत को जीर्ण-शीर्ण घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण अधिकांश निवासियों ने परिसर खाली कर दिया था. हालांकि, हादसे के वक्त दो परिवार अंदर रह रहे थे.


घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी


हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घटना स्थल पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. हमारे पहुंचने से पहले ही इमारत से 23 लोगों को बचा लिया गया था और हमने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया था जो फंसे हुए थे.



उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को फोन आया है कि गोल्डन फ्लैट नाम की बिल्डिंग गिर गई है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं. यह हादसा वेजलपुर इलाके में सोनल सिनेमा के पास हुआ. इमारत गिरने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.


पिछले साल निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से हुई थी 7 लोगों की मौत


अहमदाबाद में सितंबर 2022 में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था था, उस दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था. गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही इस बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट नीचे गिरी थी और मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई थी, उस दौरान लिफ्ट में 8 मजदूर सवार थे.


यह भी पढ़ें: Surat Bio Diversity Park: सूरत में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा पार्क, 9 किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक, लगेंगे 6 लाख पौधे