Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी घटना सामने आ रही है. अहमदाबाद के मीठाखली इलाके में 3 घर सोमवार को ढह गए. ढही इमारत के मलबे से निकाले गए 5 लोगों में से 1 की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश गुजरात की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सोमवार, 10 जुलाई सुबह करीब 7.30 बजे हुआ.


60 साल पुरानी थी इमारत
बारिश के बीच इमारत ढह गई, जिसके मलबे में 5 लोग दब गए. अग्निशमन विभाग ने फंसे हुए लोगों को बचाया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था. चोटों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश गुजरात की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के दौरान उनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई. इमारत करीब 60 साल पुरानी थी.






मकान ढहने के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस अग्निशमन अधिकारी सतर्क हो गए और वे मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. मलबे के नीचे से चार लोगों को बचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है.


गुजरात में हो रही बारिश
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गुजरात में लगातार तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य में उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मेघराज मनमुकिनी बारिश हो रही है. उत्तरी गुजरात के पाटन जिले के संतलपुर तालुका में 6 घंटे में सबसे ज्यादा 6.50 इंच बारिश हुई. उधर, राजकोट के कोटडासंघानी में 6 इंच बारिश हुई.


कहां कितनी बारिश हुई
रविवार को गुजरात में सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो पाटन के संतलपुर में सबसे ज्यादा 6.50 इंच, राजकोट के कोटदासघानी में 6.00 इंच, कच्छ के अब्दासा में 5.25 इंच, द्वारका के खंभालिया में 5.00 इंच, राजकोट के उपलेटा में 4.85 इंच, बनासकांठा के सुई गांव में 4.50 इंच बारिश हुई. बोटाद में 3.50 इंच, गोंडल, राजकोट में 3.50 इंच, चोटिला, सुरेंद्रनगर में 3.30 इंच, बनासकांठा में 3.30 इंच, केशोद, जूनागढ़ में 3.30 इंच, 3.00 इंच कच्छ के रापर में 2.9 इंच बारिश हुई. इसके अलावा 18 अन्य तालुकाओं में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 6 तालुकाओं में 1.50 इंच से ज्यादा बारिश हुई.


ये भी पढ़ें: JP Nadda Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोधरा में रैली और रामजी मंदिर में करेंगे पूजा