Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है. सोमवार 28 मार्च को पहली बार मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस ने जो कमाल कर दिखाया वो वाक़ई काबिले तारीफ था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी पड़ी और अपनी एक शानदार जीत दर्ज की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया.


इन खिलाडियों ने बटोरी सुर्खियां


गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीतकर अपने सफर का शानदार आगाज किया है. मैच में लखनऊ सुपर जायंटस  ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. गुजरात की जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (30), राहुल तेवतिया (40 नाबाद) और अभिनव मनोहर (15 नाबाद) ने सुर्खियां बटोरी.


Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले बीटीपी के प्रमुख महेश वसावा ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात


हालांकि खराब रही शुरुआत


लखनऊ से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा ने आउट किया. इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए विजय शंकर भी सस्ते में आउट हो गए. विजय ने छह गेंदों में चार रन बनाए. 


15 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद चार नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी के लिए आए. उन्होंने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. हार्दिक 28 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद वेड भी चलते बने. उन्होंने 29 गेंदों में 30 रन बनाए. 


Gujarat News: गुजरात ऑडियोलॉजी कॉलेज बनाने वाला पांचवा राज्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्धघाटन