Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक समारोह में अपनी ऑफिशियल जर्सी लॉन्च की. जर्सी को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लॉन्च किया. इस मौके पर टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा, क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद थे. साथ ही रिद्धिमान साहा, वरुण आरोन, विजय शंकर, यश दयाल, दर्शन नालकांडे, अभिनव मनोहर और बी साई सुदर्शन जैसे टाइटन्स टीम के सदस्य भी मौजूद थे.
'सफलता उनकी है, असफलता मेरी है'
रविवार को टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दावा किया कि आगामी आईपीएल में उनकी गेंदबाजी आश्चर्यजनक होगी. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, जो अपनी पीठ की सर्जरी के बाद अपने गेंदबाजी कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, 8 नवंबर को दुबई में T-20 विश्व कप में भारत के लिए अपनी आखिरी उपस्थिति के बाद से आईपीएल में वापसी करेंगे.
Gujarat: अमित शाह बोले- 'PM मोदी ने एनईपी, सरकारी परियोजनाओं में गांधीवादी आदर्शों को शामिल किया'
टीम में ये लोग शामिल
हार्दिक ने आगे कहा कि कप्तानी का संबंध मैन मैनेजमेंट से है. सफलता उनकी है, असफलता मेरी है. हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ी जिस भी क्षमता में उनकी मदद कर सकते हैं, वे सहज हों. स्पष्टता, ईमानदारी होनी चाहिए. बता दें कि टाइटन्स टीम में शुभमन गिल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी शामिल हैं.