Gujarat Tourism News: इस गर्मी की छुट्टियों के दौरान गुजरात के प्रसिद्ध स्थलों पर 1.35 करोड़ से अधिक पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी.


एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस साल एक अप्रैल से 10 जून तक 1.35 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने राज्य के 12 प्रमुख आकर्षणों और तीर्थ स्थलों का दौरा किया. यह 2023 में इसी अवधि के दौरान आए 1.14 करोड़ पर्यटकों से काफी ज्यादा है.


गुजरात के इन पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सबसे ज्यादा पर्यटक 
प्रमुख पर्यटन स्थलों में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, अटल सेतु, रिवरफ्रंट-फ्लावर पार्क, कांकरिया झील, सोमनाथ मंदिर, अंबाजी मंदिर, पावागढ़ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साइंस सिटी, वडनगर, गिर और देवलिया सफारी पार्क तथा अहमदाबाद मेट्रो रेलवे शामिल हैं. अहमदाबाद जिला और अहमदाबाद शहर, जिसे भारत का पहला यूनेस्को विश्व धरोहर शहर घोषित किया गया है, वित्तीय वर्ष 2023-24 में शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में उभरे हैं. सरकार ने बताया कि सबसे अधिक पर्यटक अहमदाबाद जिले और अहमदाबाद शहर में आए.


मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
गुजरात में टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रसन्नता जताई है. भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में पिछले सालों में टूरिस्ट प्लेस पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है जिसकी वजह से भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.


किस नंबर पर रहा कौन सा जिला?
पर्यटकों के लिए गुजरात का अहमदाबाद सबसे पसंदीदा जगह बना है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बनासकांठा और तीसरे नंबर पर गिर सोमनाथ है. वहीं देवभूमि द्वारका जिले को चौथा स्थान मिला है. तो वहीं पांचवें नंबर पर पंचमहाल और छठे पर सूरत और उसके बाद मेहसाणा का नंबर आता है. आठवें नंबर पर कच्छ और नौंवे नंबर पर जूनागढ़ व दसवें नंबर पर वडोदरा को पर्यटकों ने पसंद किया है.


यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में 7 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात