Gujarat News: गुजरात में जनजातीय नेता का बड़ा आरोप, कहा- 'आसानी से मिल रही शराब, शराबबंदी लागू करो या हटाओ'
Gujarat: गुजरात एक ड्राई स्टेट है और यहां शराब पूरी तरह बैन है. इस बीच जनजातीय महिला नेता सरला वसावा ने आरोप लगाया है कि गुजरात के ग्रे मार्केट में घटिया शराब बड़ी मात्रा में उपलब्ध है.
Dry State Gujarat: जनजातीय महिला नेता सरला वसावा ने आरोप लगाया है कि गुजरात के ग्रे मार्केट में घटिया शराब बड़ी मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने मांग की कि या तो राज्य शराबबंदी को सख्ती से लागू करे या इसे हटाए. भारतीय ट्राइबल पार्टी के नेता छोटू वसावा की पत्नी सरला ने आरोप लगाया कि ''स्थानीय बाजार में घटिया किस्म की शराब मिलती है. या तो राज्य शराबबंदी को सख्ती से लागू करें या इसे हटा दें, इसलिए कम से कम अच्छी गुणवत्ता वाली शराब पीने के शौकीन लोगों को मिल सके.''
बीजेपी महासचिव ने दिया जवाब
नर्मदा जिले के बीजेपी महासचिव रमेश वसावा ने दावा किया, जनजातीय महुआ शराब बनाते हैं, लेकिन वे इसे कभी बाजार में नहीं बेचते हैं, ये झूठे आरोप हैं कि शराब जनजातीय क्षेत्र में है, राज्य सरकार शराबबंदी को सख्ती से लागू कर रही है.
कांग्रेस विधायक ने लगाये ये आरोप
देवगढ़ बारिया से कांग्रेस विधायक चंद्रिकाबेन बारिया ने आरोप लगाया कि शराबबंदी सख्ती से लागू होगी तो सत्ताधारी पार्टी कैसे पैसा कमाएगी, शराब तस्करी से पैसा नहीं वसूलेगी तो उनके पास चुनावी फंड की कमी होगी. खुलेआम बेची जाने वाली आईएमएफलएल की तस्करी दूसरे राज्यों से की जाती है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी गुजरात और दिल्ली में सत्ता में है, फिर भी राज्य में शराब बिना किसी रोक-टोक के आती है. राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से शराबबंदी लागू की गई है. विजय रूपाणी सरकार के दौरान शराबबंदी अधिनियम को और सख्त बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-