Watch: कच्छ में रील्स के लिए दो युवकों ने समुद्र में उतारी थार, बुरी तरह फंसे तो लोगों ने की मदद
Kachchh Viral Video: गुजरात के कच्छ में मुंद्रा समुद्र तट पर दो लड़कों ने एसयूवी को गहरे पानी में चला दिया. इसके बाद वह खुद ही मुसीबत में फंस गए, जब गाड़ी बाहर नहीं निकली तो लोगों ने उनकी मदद की.
Gujarat Kachchh Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा कुछ भी कर रहे हैं, यहां तक की अपनी जान भी जोखिम में डाल दे रहें हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात में देखने को मिला है. इंस्टाग्राम रील्स के लिए स्टंट करते हुए दो लोगों ने गुजरात के कच्छ में मुंद्रा समुद्र तट पर अपनी एसयूवी को गहरे पानी में चला दिया. इसके बाद वह खुद ही मुसीबत में फंस गए, क्योंकि तेज बहाव ने दोनों गाड़ियों को लगभग डुबो दिया, जिससे वह पानी में फंस गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग तेज बहाव में अपनी थार के साथ फंसे हुए हैं. उन्होंने थार को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एसयूवी को निकालने में उनकी मदद की. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कच्छ पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों एसयूवी को जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
#Gujarat:
— Kumar Manish (@kumarmanish9) June 23, 2024
For reel mania, two youths drove two Thar cars into deep waters at Mundra beach, Kutch.
High tide almost engulfed the vehicles, trapping them.
With villagers' help, Thars were retrieved, but one Jeep's engine failed.pic.twitter.com/C5Ft67d876
स्थानीय लोगों ने समुद्र से गाड़ी निकाली बाहर
पुलिस ने बताया कि आरोपी करण सोरठिया (23) और परेश सोरठिया (23) कॉलेज छात्र हैं. दोनों अपनी गाड़ी भीड़ भरे भद्रेश्वर बीच पर चला रहे थे और वहां मौजूद लोगों को भिगो रहे थे. वीडियो 15 दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था. तेज बहाव के चलते दोनों गाड़ियों पानी में फंसकर डूब गईं थीं, लेकिन आरोपी छात्र किसी तरह उससे बाहर निकल आए थे.
इसके बाद पास के गांव के लोगों ने ट्रैक्टर से दोनों वाहनों को पानी से बाहर निकाला. एसयूवी के एक चालक को पकड़ लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भद्रेश्वर के ही रहने वाले हैं.