Gujarat Building Collapsed: गुजरात के खेड़ा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढही, बचाव अभियान जारी
Nadiad Building Collapse: गुजरात में खेड़ा के नडियाद में बड़ा हादसा हुआ है. एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच चुका है.

Kheda Accident News: गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है. खेड़ा के नडियाद में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. बचाव अभियान जारी है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
नडियाद नगर पालिका के मुख्य अधिकारी रुद्रेश हुदाद ने कहा, “एक निर्माणाधीन घर ढह गई है. दो लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तलाशी अभियान जारी है..."
हादसे का वीडियो आया सामने
#WATCH | Gujarat: An under-construction building collapsed in Nadiad, Kheda. Rescue operation is underway. Police and administration present at the spot. pic.twitter.com/HsTmYF8yrm
— ANI (@ANI) March 11, 2024
सामने आये इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर भारी भीड़ जमा है और पुलिस प्रशासन बचाव अभियान में जुटा हुआ है. इस हादसे में घायल हुए लोगों की भी मदद की गई है. यहां बता दें, कुछ दिन पहले भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी.
गुजरात के मोरबी में शुक्रवार शाम एक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में कम से कम 4 कर्मचारी घायल हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब 8 बजे हुई छत गिरने की घटना में छत भरने में लगे चार मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि यह घटना मेडिकल कॉलेज की नई इमारत की पहली मंजिल पर भराई के काम के दौरान हुई, जिसके परिणामस्वरूप स्लैब गिर गया, जिससे कम से कम चार कर्मचारी घायल हो गए.
जैसे ही ये खबर सामने आई इसपर तुरंत अधिकारियों और कॉलेज प्राधिकारियों ने स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और सहायता प्रदान की. घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और मौके पर बचाव अभियान चलाया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

